पिपराईच ब्लाक के प्रमुख ने कराया गोदभराई और अन्नप्राशन का कार्यक्रम
रिपोर्ट, विनोद कुमार सोनबरसा बजार।
पिपराईच विकास खण्ड के सोनबरसा बाजार के कस्बे में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ग्रामप्रधान सीमा देवी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ।जिसके
मुख्य अतिथि पिपराईच ब्लाक के प्रमुख जनार्दन जायसवाल रहें।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे कहाँ की मोदी-योगी की सरकार मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा सरकार की सभी योजनाओं को घर घर पात्रों तक पहुंचाया जा रहा है
इस कार्यक्रम मे लोगों का स्वास्थ्य भी परीक्षण करके निःशुल्क दवा वितरण किया गया और किसान सम्मान निधि, पशु स्वास्थ्य परीक्षण, शौचालय, पेन्शन,आवास,उज्जवला गैस कनेक्शन,आयुष्मान कार्ड,मु्द्रा योजना,विश्वकर्मा सम्मान योजना और
निःशुल्क राशन आदि समस्याओं को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया गया। ब्लाक प्रमुख ने कहाँ की मोदी सरकार का सपना है की भारत जब 2047 मे शताब्दी दिवस मनायेंगा,तब तक भारत को विश्वगुरू और भारत एक विकसित राष्ट्र बन जायेगा। उन्होंने सभी माताएं और बहनों से आने वाले 22 जनवरी को अपने अपने घरों मे दीपक जलाकर उत्सव मनाने की अपील की।उन्होंने दावा किया की जो पूर्व की केन्द्र सरकार 62 वर्ष मे नही कर सकी वह हमारे मोदी योगी की सरकार साढ़े नौ वर्ष मे विकास करके दिखा दिया।वही ब्लाक प्रमुख ने इस क्राय कर्म मे गोदभराई और अन्नप्राशन का कार्य भी सम्पन्न कराया।इसके बाद ब्लाक प्रमुख ने हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत पाँच बिन्दुओं पर शपथ दिलाया मोदी का संकल्प है की हम शपथ लेते है की 2047तक भारत को आत्म निर्भर बनाने और गुलामी को जड़ से उखाड़कर फेंक कर भारत को विकसित करेंगे।इस दौरान
ग्राम पंचायत अधिकारी संजीव कुमार सिंह,जेसना सिंह,ह्रदेश्वर यादव, सोनबरसा बजार ग्राम प्रधान प्रतिनिध धर्मेंद्र प्रजापति, नसीब, अहमद, मनोज यादव,राहुल मोदनवाल,पूर्व बेलवा खुर्द ग्राम प्रधान शिव लाल गुप्ता पारस,एवं आशा कार्यकत्री निर्मला देवी,संजू देवी,एव आंगनवाडी कार्य कार्यकत्री आरती देवी,संजू देवी,मंजू देवी,गुड़िया,सीएचओ डा०शिवानी गुप्ता,डाक्टर नीता सिंह AMO.विनोद मल्ल सहित इत्यादि ग्रामसभा के तमाम लोग उपस्थित रहें।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.