उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::निजामाबाद क्षेत्र के मुस्लिम पट्टी गांव में अपने जन्मभूमि पर लंदन से आए मिर्जा मुश्ताक आलम बेग अपनी बेटी आशिया मिर्जा अरहमह मिर्जा और डा मिर्जा बदरे आलम व डा रौनक अफरोजके द्वारा क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगो में लगभग 200 गरीबो को कंबल दिया गया। इस भीषण ठंड से निजात पाने के लिए कंबल लिए जो कंबल देने वालो को दुआएं देकर काफी खुशियां मनाई।मिर्जा मुश्ताक आलम बेग ने यह कंबल अपने क्षेत्र के उन गरीबों के लिए दिया जिन्होंने अपना जीवन गरीबी रेखा के नीचे बिता रहा थे। कहा कि यह वितरण मेरे इलाके के गरीब लोग इसे लेकर अपनी जाड़े की रात गुजारेंगे। इस कंबल वितरण के समय गांव निवासी डा मिर्जा बदरे, आलम बेग, डा रौनक, अफरोज अरहमह मिर्जा और मिर्जा जान आलम बेग ,मिर्जा माज बेग मिर्जा ,अहमद बेग नोमान, अजमल वसी ,अंसार, सूफियान बेग ,शरफ हफीज , हरिनाथ यादव ,कोचन सहित ग्राम मुस्लिम पट्टी के आसपास के लोग इस नेक कार्य में मौजूद रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.