कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वाहन पर अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश के सारे मंदिरों, तीर्थ स्थलों एवं संस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाए जाने का लक्ष्य है । इसी क्रम में शनिवार को कूड़ा घाट स्थित महादेव झारखंडी मंदिर परिसर की गोरखपुर के सांसद व मेगा स्टार रवि किशन शुक्ल की धर्मपत्नी प्रीति शुक्ला ने स्वच्छ अभियान के तहत सफाई कर लोगों को जागरूक किया।
14 से 26 जनवरी तक प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे भारत अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत महादेव झारखंडी मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रीति शुक्ला ने मंदिर के आस-पास सफाई कर लोगों को सरकार की योजनाओं के जानकारी दिया।
प्रीति शुक्ला ने कहा आज देश विकास, स्वक्षता और रोजगार के मामले में नंबर एक पर हो गया है। प्रीति शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा की इस अभियान को पूरे देश भर में सफल एवं व्यवस्थित रूप प्रदान करने की कड़ी में, ‘मोदी की गारंटी गाड़ी’ आज सशक्त माध्यम बन रही है। आम जनमानस को भाजपा सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में अवगत कराने से लेकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ लोगों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को आज आगे ले जाने के लिए हमेशा सोचते रहते है। पूर्वांचल का कभी अभिश्राफ बना एंसेफेलेटिस को आज सफाई से ही खत्म करने में सहायक बना है। इसलिए सभी को सफाई के लिए आगे आने की जरूरत है। जब घर के सामने साफ होगा तो मोहल्ला साफ होगा और मोहल्ला साफ होगा तो शहर और देश साफ स्वच्छ होगा।
इस दौरान रणंजय सिंह जुगुनू पार्षद,अष्ठभुजा श्रीवास्तव मण्डल अध्यक्ष, प्रदीप सिंह मण्डल महामंत्री, पदमाकर शुक्ला मण्डल मंत्री,प्रदीप चौधरी मण्डल उपाध्यक्ष, उत्कर्ष सिंह चंदेल,मुनीब निषाद,शिवपूजन तिवारी, सांसद प्रतिनिधि जय यदुवंशी सांसद पी आर ओ, पवन दुबे उपस्थित रहे
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.