कृष्णानंद जंगल कौड़ियां गोरखपुर
गोरखपुर। चिलुआताल थाना व जंगल कौड़िया ब्लॉक के क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायतों मे श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रामायण,कीर्तन,भजन सुन्दर कांड का आयोजन मंदिरो मे किया गया । पदयात्रा भी निकाली गयी इसके उपरांत सहभोज व भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमे जनप्रतिनिधि से लेकर बड़ी संख्या मे लोगों की सहभागिता बनी। उक्त अवसर पर किन्नर समाज में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कलानी उर्फ बढ़नी के समय माता मंदिर पर आशीर्वाद सेवा संस्थान की अध्यक्ष सिद्धि किन्नर एवं उनकी सहेलियों ने पदयात्रा व भोज का आयोजन किया। उक्त अवसर पर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुशहरा के शिव मंदिर व पंचमुखी हनुमान मंदिर कीर्तन भजन एवं भंडारा का आयोजन किया गया ।डोहरिया बाजार के रामजानकी मंदिर ,
कलानी उर्फ बढ़नी के समय माता मन्दिर, में ग्राम सभा दहला महला प्राचीन झारखंडी शिव मंदिर सहित समस्त गावों के मंदिरो मे रामायण,कीर्तन,भजन ,सुन्दर कांड आदि का आयोजन किया गया | साथ ही जगह-जगह से लोगों ने शोभा यात्रा व पदयात्रा का भी आयोजन किया जहा भारी संख्या मे लोगों ने हिस्सा लिया और श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के प्रति ख़ुशी जाहिर की और कहा वर्षो से जिसका इंतजार था वो अब नये व भव्य मन्दिर में विराजमान हो गये । सभी ग्राम पंचायतो मे सहभोज व विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जहा भारी संख्या मे लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुचे इस दिन का मानो लोगों मे कितना उत्साह देखने को मिल रहा था|मुख्य रूप से कैंपियरगंज विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह ,मनीष सिंह (रुदल), आशिर्वाद सेवा संस्थान के अध्यक्ष सिद्धि किन्नर, गरिमा, मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश दुबे मंडल महामंत्री परशुराम मल्ल मंडल उपाध्यक्ष हरिओम सिंह शक्ति केंद्र संयोजक मोनू सिंह जिला मंत्री सदानंद शर्मा मंडल उपाध्यक्ष शांतनु सिंह सांसद प्रतिनिधि बृजभूषण मिश्रा पंचायती राज संघ ब्लॉक अध्यक्ष जंगल कौड़िया राम भोला सिंह बबलू निषाद सहित सैकड़ो लोगों ने इसमें हिस्सा लिया गया|
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.