उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़:: मातबरगंज स्थित विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त सेवा प्रमुख श्री अशोक अग्रवाल के आवास पर संपन्न हुआ।विहिप सेवा विभाग द्वारा आजमगढ़ में दस से अधिक संस्कारशालाओं का संचालन किया जाता है जिसके माध्यन से गरीब जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा विहिप सेवा विभाग द्वारा प्रशिक्षित आचार्या बहनों द्वारा प्रदान किया जाता है।
प्रान्त सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल ने कहा की नयी पीढ़ी को शिक्षा के साथ साथ संस्कार देने का संकल्प विश्व हिन्दू परिषद ने लिया है इसी क्रम में हर महीने आचार्या बहनों को अभ्यास वर्ग के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है।प्रान्त सह सेवा प्रमुख केदारनाथ वर्मा ने कहा की यहाँ वर्तमान में 10 संस्कारशालाओं में 200 से अधिक बच्चे शिक्षा के साथ साथ संस्कार प्राप्त कर रहे हैं और आगे आने वाले समय में संस्कारशालाओं की संख्या को और बढ़ाया जायेगा।
अभ्यास वर्ग का संचालन जिला सेवा प्रमुख रविन्द्र पाण्डेय ने किया।इस अवसर पर बजरंग दल प्रांत सहसंयोजक गौरव रघुवंशी, संतोष गुप्ता जिला सह मंत्री विहिप, चंदन सिंह, साधना यादव, रंजना सोनकर, वंदना चौरसिया, वैशाली रस्तोगी, बबिता भारती, मंजू श्रीवास्तव,श्वेताश्रीवास्तव,आकांक्षा चौहान, उर्मिला पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.