गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने मंगलवार को संसद में नियम 377 के अर्न्तगत गोरखपुर से पुरी तक सीधी रेल सेवा के लिए मांग की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री को विस्तार से इस रुट के महत्व के बारे में भी बताया।
सांसद रवि किशन ने कहा कि 15027- 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस के प्रस्तावित संबलपुर तक रूट विस्तार को पुरी तक किया जाना रेल यात्रियों के लिए हितकारी रहेगा। सांसद ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि गोरखपुर से पुरी के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी स्थापित करने के लिए गाड़ी संख्या 15027- 15028 गोरखपुर-हटिया, मौर्य एक्सप्रेस को पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा एक अतिरिक्त रैक देकर हटिया से राउरकेला, झारसुगुड़ा पर ठहराव देते हुए संबलपुर तक चलाने की अनुशंसा दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड से की गई है। चूंकि उक्त प्रस्ताव के अनुसार संबलपुर तक रूट विस्तार होने के पश्चात मौर्य एक्सप्रेस संबलपुर मे 19 घंटे 45 मिनट तक खड़ी रहेगी तो ऐसी परिस्थिति में यदि इस ट्रेन को संबलपुर से आगे संबलपुर सिटी, अंगुल, तालचेर रोड, ढेंकानाल, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड होते हुए पुरी तक चलाया जाए तो इससे गोरखपुर दैनिक तौर पर भुवनेश्वर तथा पुरी जैसी तीर्थ नगरीयों से जुड़ जाएगा जिससे तीर्थ यात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी।
सांसद ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि उक्त विषय पर जनहित में विचार करते हुए मांग को पूरा करने की कृपा करें जिससे आमजन को सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके।
सांसद रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश और सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक विकास हुआ है। पीएम मोदी ने देश ही नहीं दुनिया में भारत को एक नई पहचान दी है। वर्तमान में केंद्र सरकार का बजट रेल कनेक्टिविटी को और बढ़ावा देने वाला है। रेल के क्षेत्र में मोदी सरकार ने अद्वितीय और अद्भुत कार्य किया है। देश की दिशा व दशा दोनों में पीएम मोदी के नेतृत्व में तेजी से सुधार हुआ है।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.