बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर परिपक्व बनाएं शिक्षक- डॉ. मंगलेश ने कहा।
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। वंशी सिंह इंटर कालेज सोनबरसा बाजार के कस्बे के रामुडिहा गाँव के पास वार्षिकोत्सव एवं छात्र विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर के नगर निगम के मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि एक शिक्षक कुम्हार होता है और बच्चे कुम्हार के घड़े जैसे होते हैं। शिक्षक बच्चों को जिस तरह की शिक्षा देते हैं बच्चे उसी रूप में ढलते हैं। इस लिए हर शिक्षक का कर्तव्य है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उन्हें परिपक्व बनावें ताकि वह देश के विकास में अपनी भूमिका अदा कर सकें।एवं उन्होंने अपने सम्बोधन में भारत पाक युद्ध का जिक्र करते हुए बच्चों को शक्तिशाली बनाने की अपील की। इसके लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझना होगा। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन नेहरू इंटर कालेज सुकरौली के पूर्व प्रधानाचार्य तेज प्रताप शाही ने दीप प्रज्वलन कर और सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम सुरु किया। इसके बाद कालेज के बच्चों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना और स्वागत गान से हुआ। जिसमें विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों और उच्च कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह पर आधारित प्रस्तुत नाटक ने बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य और अंध विश्वास का बेहतरीन संदेश दिया। विद्यालय में पिछले दिनों आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को ट्राफी,मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्लास्टिक कचरे से क्रूड ऑयल बनाने वाले कक्षा 8 के छात्र अभिषेक राव की टीम, डायलिसिस मशीन का प्रदर्शन करने वाली कक्षा 11 की छात्रा स्मिता सिंह की टीम, कक्षा 8 की दिव्या विश्वकर्मा की टीम, हाइड्रोलिक ब्रिज के लिए कक्षा 8 की वर्षा सिंह की टीम, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट के लिए कक्षा 8 के हेमंत सिंह की टीम, स्कूल मॉडल के लिए कक्षा 7 की जन्नत की टीम, चंद्रयान और वालकानो के लिए कक्षा 11 के विष्णु कश्यप की टीम, न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए कक्षा 11 की अनुष्का यादव की टीम और सोलर इक्लिप्स के लिए कक्षा 9 की शगुफ्ता खातून की टीम को प्रशस्ति पत्र ट्राफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कालेज के प्रबन्धक प्रसिद्ध नारायण सिंह (जनक) ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कालेज से विदा हो रहे छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबन्धक ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम मे बी.पी. शर्मा, बेलवा खुर्द के ग्राम प्रधान जावेद अली,रोशनी हास्पिटल के Dr,छोटू,अमर सिंह,एन, सी.डिग्री कालेज के प्राचार्य सुरेश धर द्विवेदी,पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब अध्यक्ष राज अनन्त पांडेय,विनोद सिंह हिन्दुस्तान के पत्रकार, प्रधानचार्य राजेन्द्र चौरसिया,मोती सिंह,पीएनबी शाखा प्रबंधक कृष्ण मोहन, पूर्व प्रधानाचार्य अरुण कुमार, प्रविन्द सिंह (कनक),भ्रद्वाज पान्डे़,बाके लाल यादव,अर्जुन पटेल,सतीश ओझा, डब्लू गिरी, राजकुमार मौर्या, शिशिर पांडेय,अतुल सिंह,ऋषि यादव,सोनू तिवारी,आफताब आलम, कमलेश, गीता सिंह,ज्ञान प्रकाश, रानू, रामदयाल,अमन,आयुष तिवारी, मतेंद्र मिश्रा सहित पूरा विद्यालय परिवार व अभिभावक एवं इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.