उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़:: लालगंज तहसील के अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष राजनारायण यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । वार्षिकोत्सव में विद्यालयकी छात्राओं ने सरस्वती वंदना , स्वागत गीत , देश भक्ति गीत , बेटी बचाओ गीत सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावको का मनमोह लिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मन्जू लता राय ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटिया बेटो से कम नही है। बेटियो का गर्भ पात न कराए । अब बेटिया बेटो की तरह हर कार्यकर रही है। बेटो की कमी सामने ( महसूस ) नही आ रही है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मन्जूलता राय , रमा वरनवाल , जया , सत्ती , संध्या उपाध्याय , आगनवाडी कार्यकत्री रेखा सिंह , सहायिका भगौती यादव , रामलाल कन्नौजिया , संजय कुमार , मनोज कुमार , कृष्णा , मन्जू गुप्ता , सुनीता सोनकर सहित अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.