उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव और डॉ उमाशंकर पांडे डिप्टी सीएमओ ने फीता काटकर व दवा की गोलियां खाकर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज श्रीवास्तव ने कहा कि 02 वर्ष से ऊपर के सभी लोग दवा का सेवन करे जिससे फाइलेरिया रोग को जड़ से मिटाया जा सके । डा0 उमाशरण पाण्डेय ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारम्भ कर दिया जो 10 फरवरी से 28 फरवरी तक अनवरत चलेगा। लालगंज क्षेत्र मे कल 164 बूथ पर शनिवार को खिलायी गयी व रविवार से आशा व सुपरवाइजर घर - घर जाकर दो वर्ष के उपर के बच्चों को एक गोली , पांच से पन्दह वर्ष के बच्चो को दो गोली व पन्द्रह वर्ष के उपर के सभी स्त्री - पुरुष को तीन तीन गोली का सेवन करना है। इसमे खाली पेट , दो वर्ष के नीचे , गर्भवती महिलाओ व असाध्य रोग से ग्रसित मरीजो को यह दवा नही खिलाई जायेगी। इस अवसर पर डा0 राजेन्द्र प्रसाद अधीक्षक , रजनीश जायसवाल , मण्डल अध्यक्ष रजनीकात त्रिपाठी , विशाल राय , सहादुर सोनकर, डा0 अनिल सिंह, लालमन यादव , ज्ञानेंद्र राय , अभिनव सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता , अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.