कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गांव में कहीं वाटर पार्क तो कहीं नाबदान जैसी स्थिति
गोरखपुर। पिपराइच ब्लॉक के कुसम्ही कोठी गांव में जगह-जगह बने खुले चैबर से गांव के छोटे-छोटे नौनिहाल आये दिन वर्षों से गीर कर घायल होते रहते हैं और गांव में सफ़ाई व्यवस्था नदारद दिख रही है।गांव में बह रहे इस पानी के कारण कहीं वाटर पार्क जैसा स्थिति तो कहीं नाबदान जैसा स्थिति बनी हुई है ।
गांव में बने दो वर्ष पूर्व नालियों के पास जगह-जगह चैंबर तो बनाए गए लेकिन उसे ढकने की उचित व्यवस्था न होने के कारण चैंबरों से पानी बहकर किसी के दरवाजे के सामने तो कहीं खुले सड़क पर तो वहीं गांव के कोटेदार मुस्तफा के घर के सामने वाटर पार्क जैसा बन गया है। बुधवार की सुबह गांव का हिमांशु (5)पुत्र राकेश गुप्ता खेलते खेलते उस चैंबर में जाकर गिर गया और घायल हो कर बेहोश हो गया इस घटना को देखकर गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया। जिम्मेदार लोग मौन होकर हाथ पर हाथ रख कर बैठे हुए हैं। गांव के इस स्थिति को देखकर विनोद श्रीवास्तव, मुकेश, राम आसरे, गुरूबचन, शाहबाज,जाहिद, शम्भू , रामसनेही नंदलाल, चौथी आदि आक्रोशित हैं ।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.