उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़:: लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल वैज्ञानिक प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ। जिसमें छोटे बच्चो ने फैंसी शो, विज्ञान प्रोजेक्ट व रामधुन पर डांस प्रस्तुत किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज - जैनेंद्र कुमार पांडेय जी और स्पेशल अतिथि एसडीएम रोहित कुमार यादव जी के द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्जित कर, दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम का आरंभ किया गया। माननीय मुख्य अतिथि को विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत यादव जी और फाउंडर श्री लालचंद यादव जी के द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प व प्रतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हमारे विद्यालय के मुख्य अतिथि द्वारा, बच्चो द्वारा बनाए गए प्रत्येक स्टाल का अवलोकन किया तथा उसकी बहुत प्रशंसा की । उनका कहना था की बच्चो द्वारा बनाए गए मॉडल सराहनीय है। बच्चे देश के उज्ज्वल भविष्य है और इसे सवारने की जिम्मेदारी आपकी ( प्रबंधक) है। लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल द्वारा जो यह प्रदर्शनी करायी गई इससे बच्चो के अंदर छुपी प्रतिभा मे निखार आएगा।
स्पेशल गेस्ट द्वारा प्रत्येक स्टाल का अवलोकन किया गया तथा उनका कहना था कि कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चो ने अपने प्रतिभानुसार कई प्रकार के मॉडल बनाए । जैसे - चंद्रयान - 3 मिशन, होलोग्राम पिक्चर स्क्रीन, माइक्रोस्कोप, लंगस्टुब, राममंदिर, स्मार्ट सिटी,इत्यादि।।इस अवसर पर लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल के प्रबंधक ने मुख्य अतिथि,स्पेशल अतिथि व अभिभावक गण का विज्ञान प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद दिया । इनका कहना था की बच्चे व स्कूल के टीचर की कड़ी मेहनत के वजह से बच्चो ने कई प्रकार के मॉडल तैयार किए व उनके बारे मे विस्तार से सभी अभिभावकों को बताया। हमारा उद्देश्य है की पढ़ाई के साथ - साथ बच्चो द्वारा अपने बनाए गए मॉडल के बारे में जाने । इस कार्यक्रम का आयोजन इसीलिए किया गया हैं कि बच्चे नए - नए आविष्कार कर के , देश व स्कूल का नाम रोशन करे। इस अवसर पर मौजूद संजय पांडेय, विंध्यवासिनी सिंह, सुभाष चन्द्र तिवारी ‘कुंदन’ , प्रदीप राय,राजीव लाल श्रीवास्तव, दीप बहादुर , शिशुपाल यादव , आदि अभिभावक गण उपस्थित रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.