उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़ :::जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टहर किशुन देवपुर गांव के प्रधान बलराम निषाद 50 वर्षीय का शव घर से करीब ढाई किलोमीटर दूर मोलानी बाबा झझवा बाबा के स्थान पर महुआ के पेड़ से दुपट्टा के सहारे लटका मिलने से गुरुवार को सुबह सनसनी मच गई। सुबह शव देखने के थोड़ी देर बाद भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। सूचना के बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को नीचे उतारने से इनकार कर दिया। लोगों का कहना था कि शव का पैर पेड़ से मात्र चार से पांच इंच ऊपर पर है। जिससे साफ है कि यह हत्या हुई है। पिछले 4 वर्षों में पांच इसी प्रकार से गांव में हत्या हो चुकी है लेकिन पुलिस पर्दाफाश नहीं कर सकी। हमेशा लिपापोती की जाती है। ग्रामीण एसपी को मौके पर बुलाए जाने को मांग को लेकर अड़ गए थे। बता दें कि प्रधान घर से शाम को निकालने के बाद से लापता थे और आज सुबह उनका पेड़ पर लटका हुआ शव मिला। वही ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में 5 वर्ष के अंदर चौथी बार इस तरह की हत्या हो चुकी है। पुलिस हर बार मामले की लीपापोती कर देती है। हम लोगों को कप्तानगंज पुलिस पर भरोसा नहीं है। तत्काल कप्तानगंज इंस्पेक्टर को हटाया जाए। और घटना का खुलासा जल्द से जल्द किया जाए। ग्रामीण 5 घंटे इस मांग पर अड़े रहे। व लाश को ले जाने नही दिए। इस बात की सूचना पर ग्रामीण एस पी चिराग जैन, एस डी एम बूढ़नपुर प्रेम चंद्र मौर्य,तहसीलदार अरुण वर्मा, CO किरन पाल सिंह,इंस्पेक्टर कप्तानगंज संजय कुमार पाल, अहरौला थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.