उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़:: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 मार्च को रैली लेकर मंदुरी हवाई पट्टी और बगल में कार्यक्रम स्थल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दिन में पहुंचकर जायजा लिया और भाजपा नेताओं और प्रशासन तथा पुलिस की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ।प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपाइयों को पूरी ताकत से लग जाने को कहा ।वहीं सुरक्षा और अन्य मानकों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की, इस दौरान करीब 1 घंटे का कार्यक्रम स्थल पर रहने के बाद बैठक कर मुख्यमंत्री वापस चले गए ।वही मामले में आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि प्रधानमंत्री आजमगढ़ के हवाई अड्डे ,विश्वविद्यालय , रेलवे अन्य विभाग के करीब 34 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलानाश और लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि करीब 12 से 1:30 बजे तक प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा ,अभी मिनट 2 मिनट प्रोग्राम नहीं आया है ।वही एडीजी वाराणसी पीयूष मोरडिया ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर जो भी मुनकता है उसका पालन कराया जा रहा है इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देशित दिए जा चुके हैं उसकी समीक्षा की गई है ।रैली से एक दिन पूर्व सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल भी कराया गया है सभी कुछ दूरस्त मिला ।
इस मौके पर मंत्री सूर्य प्रकाश शाही, मंत्री दारा सिंह चौहान, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, विधान परिषद विजय बहादुर पाठक ,सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ,नीलम सोनकर, जिला अध्यक्ष सूरत श्रीवास्तव( लालगंज ),आजमगढ़ जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल समस्त पदाधिकारी गण मौजूद थे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.