उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::विकासखंड पल्हनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत तमौली में मंगलवार को अधीक्षण अभियंता रवींद्र सिंह लघु सिंचाई वृत गोरखपुर ने लघु सिंचाई विभाग के उधले बोरिंग हौज, गूल नाली पंप सेट , रेनवाटर , हार्वेस्टिंग कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। । कराए गए उक्त कार्यों से अधीक्षण अभियंता जहां संतुष्ट नजर आए वही किसान रामानंद त्रिलोकी नाथ टूटू आदि ने योजना का लाभ मिलने पर प्रसन्नता जताई।किसानों का कहना है कि उक्त योजना का लाभ मिलने से फसल का समय से सिंचाई हो जाती है जिससे फसलों की पैदावार बेहतर हो रही है।
इस मौके पर आजमगढ़ प्रखंड के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार यादव ,सहायक अभियंता राजेश गुप्ता, अवर अभियंता घनश्याम यादव, सुरेंद्र कुमार, उज्जवल यादव,जेई स्टोर गौरव सिंह, एवं बोरिंग टेक्नीशियन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहराब आजमी ,हरिकेश चौहान,मधुयंका भारती एवं ग्राम प्रधान राम लखन यादव एवं अन्य कृषक उपस्थित रहें
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.