राकेश सिंह गोण्डा
गोण्डा। बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से बलरामपुर फाउंडेशन के सौजन्य से शिविर कार्यालय देवी पाटन परिक्षेत्र गोंडा में नवनिर्मित जनता प्रतीक्षालय का उपमहानिरीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने लोकार्पण किया। डीआईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने प्रशंसा करते हुए कहा कि बलरामपुर फाउंडेशन बलरामपुर के द्वारा लगातार सामाजिक व प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। जो लोक हित व जनहित में अत्यंत आवश्यक है। उक्त कार्यक्रम में बलरामपुर फाउंडेशन बलरामपुर मैजापुर चीनी मिल की ओर से मुख्य महाप्रबंधक संदीप अग्रवाल,महाप्रबंधक गन्ना,पवन कुमार चतुर्वेदी,महाप्रबंधक मुकेश कुमार झुनझुनवाला,सौरभ गुप्ता श्री प्रकाश उपस्थित रहे,संदीप अग्रवाल मुख्य महाप्रबंधक मैजापुर चीनी मिल के द्वारा उपस्थित अधिकारियों व जनमानस को बताया कि स्वर्गीय पदम श्री मीनाक्षी सरावगी संस्थापक बलरामपुर चीनी मिल समूह के मानव जीवन उत्थानके विचारों को साकार करते हुए बलरामपुर फाउंडेशन मैजापुर चीनी मिल के द्वारा लगातार जिले में अनेकों सामाजिक कार्य जनहित में किया जा रहा है। जो भविष्य में भी जारी रहेंगा।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.