रिपोर्ट - विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार कस्बे में नहर के पास फोरलेन पर मंगलवार की रात लगभग 7.बजे एक ट्रक से रिफाइनरी मशीन गुजरात प्रान्त के भडुच से चलकर असम प्रान्त के नोमालीगढ़ जा रहा था तभी सोनबरसा बाजार कस्बे में फोरलेन के ऊपर एलटी तार से टकरा गया जिससे एलटी तार टुटकर निचे गिर गया और पुरे क्षेत्र मे अंधेरा छा गया एलटी तार के ऊपर हाईटेंशन तार गया हुआ है संयोग अच्छा था की वह बच गया और बड़ा हादसा होने से टल गया यदि हाईटेंशन तार टुटता तो कई लोग बिजली के तार की चपेट मे आ जाते और बड़ा हादसा हो जाता।आधे घंटे तक फोरलेन पर जाम लगा रहा।सूचना पाकर सोनबरसा चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर रास्ते को खाली कराया और लाईनमैन को बुलाकर बिजली का तार जोड़वाया उसके बाद आवागमन बहाल हुआ। बिजली के तार टुटने का कारण बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है। हाईवे पर बिजली के तार लटकती आय दिन ट्रको से टक्कर होता रहता है। वही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह बिजली के तार उतार कर नीचे से केबिल नही लगाया गया तो एक दिन बहौत बड़ा हादसा हो सकता है।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.