वरिष्ठ पत्रकार डा कैलाश सिंह विकास, वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डा ओ पी शर्मा हुए अलंकृत
वाराणसी।आज लंका स्थित होटल किंग्स आंफ बनारस के सभागार में उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के तत्वावधान में वाराणसी के अन्य सामाजिक एवं साहित्यिक संस्थाओं मे सह संयोजन में उभरती हुई सामाजिक,साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था चंद्रा सहित्य परिषद ने विशाल फगुआ महोत्सव में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया I
महेंद्र प्रसन्ना केशहनाई वादन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआI
मुख्य अतिथि स्वामी अखण्ड सम्राट आनंद (अध्यक्ष शिरडी साई बाबा फाउंडेशन नीदरलैंड) अंजली अग्रवाल,(विशिष्ट अतिथि) कवि चकाचौंध ज्ञानपुरी ,उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के अध्यक्ष राजेश मिश्रा, दी ट्रू मीरर के संपादक काली शंकर उपाध्याय, चंद्रा साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि राम "नरेश नरेश" द्वारा संयुक्त रूप से अपने - अपने क्षेत्र में सराहनीय तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले साहित्यकारों, पत्रकारों, चिकित्सकों और समाजसेवियों को अंग वस्त्रम्, प्रसस्ति पत्र एवं माल्यार्पण कर साहित्य शिरोमणि सम्मान से अलंकृत किया गया I
कवियों में मुख्यत डॉ. तारकेश्वर मिश्रा, डॉ. महेंद्र नाथ तिवारी अलंकार, मंच संचालक कवि सिद्ध नाथ शर्मा सिद्ध,दीपक दबंग, संतोष प्रीत, भुलक्कड़ बनारसी, कंचन सिंह परिहार, गिरीश पांडेय आदि ने अपनी रचनाओं से सबको खूब हंसायाI
चंद्रा साहित्य परिषद राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. कैलाश सिंह विकास, काली शंकर उपाध्याय, विशाल चौरसिया, आनंद सिंह अन्ना, डॉ. सुभाष चंद्रा, डॉ.ओम प्रकाश शर्मा (वरिष्ठ रेडियोलाजिस्ट), विनोद राव (छाया कार) डॉ. राजीव गौतम, योगेंद्र कुमार - सचिव,के साथ अन्य विशिष्टजनों को भी सम्मानित किया गया I
चंद्रा साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नरेश "नरेश" ने अपने संबोधन में चंद्रा साहित्य परिषद के माध्यम से शिक्षा का व्यापक प्रचार प्रसार, नारी शक्ति संबर्धन, अंधविश्वास तथा समाजिक कुरीतियों के लिए सबको समय - समय पर जगाते रहने पर बल दिया I
राजेश मिश्रा जी के सफल मार्गदर्शन एवं संचालन ने इस कार्यक्रम की गरिमा में चार चाँद लगा दिया I
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कंचन सिंह परिहार वाराणसी जिला- पुस्तकालय अध्यक्ष ने कहा कि चंद्रा साहित्य परिषद के साथ सहयोग और सुझाव से जुड़ना ही इस संस्था की संस्थापक स्व. चंद्रावती नरेश के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि एवं उनके उद्देश्यों की पूर्ति होगी I
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.