निज प्रतिनिधि
गोरखपुर। फुटहवा ईनार गोरखपुर आज दिनांक 7 अप्रैल 2024 दिन रविवार समय सायंकाल 6:00 बजे थाना प्रभारी चौरी चौरा आशीष कुमार सिंह ने माता तरकुलहा धाम के दुकानदारों के साथ बैठक कर दिया आवश्यक निर्देश।
प्राप्त समाचार के अनुसार चैत्र रामनवमी पर्व पर तरकुलहा धाम में लगने वाले एक माह के मेले के परिपेक्ष में थाना प्रभारी चौरी चौरा ने माता तरकुल धाम में स्थित नवीन धर्मशाला में मंदिर और मेला परिसर में दुकान लगाएं दुकानदारों के साथ बैठक कर रोड के किनारे अतिक्रमण न करने आग से बचाव के लिए अपने-अपने दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में बालू एवं पानी रखने के लिए दुरर दराज से आने वाले दर्शनार्थियों के साथ सौहार्दपुर व्यवहार करने किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति पैदा होने पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करना अज्ञात वस्तुओं पर नजर पड़ते ही सूचना देना रोड पर खड़े होकर ग्राहकों को ना बुलाना भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय दुकानदारों के द्वारा सहयोग करना। बैठक में चौकी इंचार्ज तरकुलहा धाम अभिषेक राय ने भी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख रूप से एस आई निलेश राय प्रशिक्षु एस आई नीरज मौर्य कांस्टेबल पिंटू कुमार सुनील कनौजिया विजय प्रकाश यादव व्यापार मंडल उपाध्यक्ष हिमाचल साहनी कोषाध्यक्ष हरीश राजभर पर प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमरनाथ जयसवाल गोलू सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में दुकानदार बन्धू मौजूद रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.