विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। गर्मी की शुरुआत होने और स्थानीय जिम्मेदार की निरंकुशता से सोनबरसा बाजार के ग्रामीण परेशान हैं। मच्छर इस कदर हावी हो गये है कि बच्चे से बूढ़े तक मच्छर जनित संक्रमित बिमारी फैलने से सशंकित है।
मामला एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बजार का है। कस्बा के चौराहे, गली,खूले नाली,नहर सोनबरसा गाँव में मच्छरों के बढते प्रकोप को देखते हुये पिपराइच ब्लाक के सोनबरसा बजार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मेन्द्र प्रजापति से इस दिशा में काम करने की बात कही गई है। संचारित रोग के फैलने से रोकने हेतु फागिंग कराकर मच्छरों के प्रकोप से गांव के लोगों की बचाव करने की उम्मीद की गई है।अनिल मोदनवाल,गौतम पान्डेय, अभय पान्डेय,भरद्वाज पाड़े, बाके लाल यादव उर्फ नेता ,संजय यादव, अरविंद गुप्ता,रईश,रामसमुझ सिंह, शाबिर, आदि लोगो ने मच्छरों के प्रकोप से बचने हेतु फागिंग एवं छिड़काव कराकर निजात दिलाने की बात कही है।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.