शिक्षा से ही समाज में आएगा बदलाव-डॉ. अजय कुमार।
रिपोर्ट - विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। एम्स क्षेत्र के जगदीशपुर में।बाबा साहब डॉ .भीम राव अम्बेडकर ने अपने जीवन मे समाज के हित के लिये बहुत ही संघर्ष किया तब जाकर देश सभी को समानता का अधिकार मिला।उनके बताए हुए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उक्त बातें रविवार को मठिया बुजुर्ग में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के जन्मदिवस पर दीवानी कचहरी गोरखपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार ने कही आगे उन्होंने कहा कि हमको अपने जागरूक होकर अपने समाज को जागरूक करे।
विशिष्ट अतिथि सीतापुर शिक्षण संस्थान व डिग्री कालेज जनपद -सीतापुर के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार ने कहा कि समाज को आगे ले जाना हमारी जिम्मेदारी है ।शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है।इसलिए सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक होना जरूरी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बैंक क्षेत्र के बैंक क्षेत्र के वरिष्ठ प्रबंधक इंद्रजीत कुमार गौतम ने कहा कि आज हमारे समाज को अपने हक अधिकार के प्रति सही रूप से जागरूक होने की जरूरत है और जागरूक होने के लिये शिक्षा जरूरी है।ताकि हम अपने अधिकारों को जान और समझ सके। जगदीशपुर एवं सोनबरसा बजार में बडे़ धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अजीत कुमार ने किया।इस मौके पर रामानन्द सागर,अनिल कुमार,सुरेंद्र कुमार,जालन्धर पासवान,अमरदीप कुमार,राशमणि,
रोहित,राहुल,धर्मबीर आदि मौजूद रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.