उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज कोयलसा किसान बालिका इंटर कालेज व रामरूप मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने हाई स्कूल, इंटर मीडिएट के परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमति आशा सिंह ने बताया कि जो बच्चे रेगुलर क्लास करते हैं। वह जरूर परीक्षा में स्थान प्राप्त करते हैं। आगे और भी कठिन छात्र छात्राओं को परिश्रम करना होगा। इस संबंध में किसान बालिका इंटर कालेज के प्रबंधक डा नरेंद्र नाथ यादव ने कहा कि जो छात्र छात्राएं रोजाना विद्यालय आकर पढ़ाई करने का काम करते हैं। उनके अच्छे परिणाम अवश्य आयेंगे। इसी क्रम में मां श्रृंगारी बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक आशू यादव ने बताया कि हाई स्कूल इंटर मीडियट की परीक्षा के परिणाम को देखकर यह महसूस होता है कि निश्चित ही छात्र छात्राओं द्वारा पढ़ाई को लेकर मेहनत की गई है। केशव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज धनेज पांडे पांती के प्रबंधक जिलाजीत तिवारी ने हाई स्कूल इंटर की परिणामों को देखकर के सभी छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दिया और बताया कि विद्यार्थी ने कड़ी मेहनत के साथ अपनी सफलता को प्राप्त किया इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा हाई स्कूल इंटर मीडियेट के परीक्षा में प्रथम स्थान करने वाले छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की गई। इस मौके पर श्रीमती प्रीती सिंह, देवेंद्र यादव, राकेश यादव, संदीप पाण्डेय, हिमांशु उपाध्याय, संती कुमार राव, सुनील सिंह, मोती यादव, प्रवीण कुमार राय, माया सिंह, रूचि सिंह, उषा सिंह माधुरी सिंह, संगम अनुपम सारिका सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.