उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के मां श्रृंगारी बालिका महा विद्यालय में आज उप जिलाधिकारी प्रेम चंद्र मौर्य, व क्षेत्राधिकारी किरन पाल सिंह के नेतृत्व मे महाविद्यालय के छात्राओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। साथ ही एस डी एम, व सीओ ने बताया कि मतदान आप 25 मई को अवश्य करें। क्योंकि आपके वोट से सरकार बनती बिगड़ती है। आप अपने मत का प्रयोग बिना किसी डर भय से करें। अगर चुनाव में कोई आपको डराने धमकाने का काम करता है। इसके लिए आप बिना किसी डर के आप अपने नजदीकी प्रशासन से संपर्क करें। हर व्यक्ति मतदान देने का अधिकार रखता है। जिसकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है। यह आपकी खुद की जिम्मेदारी बनती है कि अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने का काम करें। कुछ लोगों का नाम दो जगहों पर पड़ चुका है। वह अपने बी एल ओ से संपर्क करें। इस मौके पर महा विद्यालय की छात्राओं को 25 मई को मतदान करने की अपील की गई है। वही एस डी एम व सीओ ने बताया कि आप को अच्छा नेता चुनने का अधिकार है। आप के वोट देने से ही अच्छी सरकार बनती है।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.