उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी से सदर लोकसभा से सांसद पद के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने नामांकन के बाद कहा की सपा प्रमुख ने जिस तरह से विश्वास जताते हुए मुझे आजमगढ़ में भेजा है। यहां के जनमानस की तरक्की विकास खुशहाली पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।
कहा की भाजपा बयान ही बयान दे रहे है इसके अलावा उनके पास कुछ बचा नही है।
निरहुआ के धर्मेंद्र और अखिलेश यादव के हारने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा की वह बहुत बड़े ज्योतिषी है, 2019 के चुनाव में ब्रह्म को भी चुनौती दे रहे थे नतीजा चुनाव हार गए।
इस बार जनता किसी से भी मुकाबला नहीं होने देगी। जनता एकतरफा जा रही है और आजमगढ़ तो समाजवादियों का पहले से गण रहा है।
कहा की इस सरकार ने जबरदस्ती लोगो को भाजपाई वैक्सीन लगवाकर कंपनियों से चंदा बटोरने का काम किया है।
और ऐसी वैक्सीन लगवाई की देश का नौजवानो को कम उम्र में ही हार्ट अटैक आ रहा है।
पुलिस भर्ती से देश का नौजवान निराश है। वह जिस भर्ती परीक्षा में बैठते है उस परीक्षा का पेपर लीक करके निरस्त कर दिया जाता है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री बलराम यादव ,पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, एमएलसी शाह आलम गुड्डू (जमाली ),जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ,जिला पंचायत सदस्य विजय यादव ,नफीस अहमद (विधायक ),संग्राम यादव (विधायक ),समस्त विधायक गढ़ और पदाधिकारी गण मौजूद थे
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.