महेंद्र चौधरी झंगहां गोरखपुर
झंगहा । श्री नेहरू इंटर कॉलेज अमाहिया गोरखपुर में प्रबंधक सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्य डॉ.गिरिजेश पाण्डेय के नेतृत्व में मतदान जागरूकता रैली विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया । मतदाता जागरूक अभियान के तहत रैली अमहिया विद्यालय से होते हुए झंगहा चौराहे एवं अगल-बगल गांव आदि तक जाकर लोगों को जागरूक किया गया ।रैली मे उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने लोगो को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही मतदाताओं को जागरूक रहने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने और अपने गांव, अपने शहर तथा अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र तक लाने के लिए प्रेरित किया, ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित न रह जाए। रैली के दौरान विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा की हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है। युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें । उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। रैली के माध्यम से विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.गिरिजेश पान्डेय ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के मतदाताओं की अहम भूमिका होती है एक मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के में देश के प्रत्येक नागरिक बिना किसी भेदभाव से अपना मत का प्रयोग करें तो कुशल नेतृत्व करता का चयन किया जा सकता है मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके हर युवक को मतदाता बनाकर जाति धर्म भाषा से ऊपर उठकर सत प्रतिशत वोट देने के लिए लोगों को जागरूक करें रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक स्वयं सेविका घर-घर जाकर लोगों को मतदाता बनाने एवं सत प्रतिशत वोट डालने के लिए लोगों को जागरूक करें। रैली उपरांत विद्यालय पर हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में प्रथम एवं द्वितीय तृतीय अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया ।जिसमें हाई स्कूल में मानसी यादव 538 अंक पा कर प्रथम स्थान एवं प्रियंका 538 अंक पा कार द्वितीय स्थान एवं ज्योति मौर्या 419 अंक पा कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । इंटरमीडिएट में आकाश चौधरी 447 अंक पाकर प्रथम स्थान कुमारी काजल विश्वकर्मा 441 अंक पर कर द्वितीय स्थान तथा संजना मौर्य 424 स्थान अंक पा कर तृतीय स्थान विद्यालय में प्राप्त किया । उपरोक्त सभी छात्र-छात्राओं को मोमेंटो एवं मिठाईयां खिलाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक सतीश चंद्र उपाध्याय, शिशिर कुमार पांडे ,मारकंडे यादव, जितेंद्र सिंह ,भीष्म प्रसाद,नागेन्द्र त्रिपाठी ,महेंद्र प्रताप सिंह, पहलाद, निलय कुमार,दीपक सिह ,अराधना सिहं,
वीरेन्द्र कुमार सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.