उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::बढ़ती गर्मी में गौवंश एवं अन्य पशु पक्षियों को हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विहिप गोरक्षा विभाग द्वारा आज़मगढ़ में विभिन्न स्थानों पर जलपात्र लगवाने का संकल्प लिया गया है इसी क्रम में लगातार दूसरे रविवार को भी गोरक्षा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर में अभियान चलाया गया।
गोरक्षा के नगर अध्यक्ष अरविन्द मोदनवाल ने बताया कि भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धुप में बेसहारा गौवंश, बंदर एवं अन्य पशु पक्षियों को पीने का पानी नहीं मिल पाता है जिसको देखते हुए प्रान्त गोरक्षा प्रमुख सतीश राय जी के निर्देशानुसार रविवार को होटल गरुड़, ठंडी सड़क पर समुदायिक शौचालय के सामने, रोडवेज डॉ अनूप पाण्डेय के आवास के सामने, राजश्री स्वीट्स रैदोपुर के पास एवं त्रिलोकी चाय समेत अनेकों स्थानों पर जलपात्र लगवाए जा चुके हैँ और आगे भी नगर के प्रमुख स्थानों पर नए जलपात्र लगते रहेंगे।
इस अवसर पर भाजपा नेता अभिषेक जायसवाल दीनू, चंदन सिंह, सत्यम गुरु, दीनानाथ सिंह, डॉ अनूप कुमार पाण्डेय, शिखा पाण्डेय, गौरव रघुवंशी, शशांक तिवारी, उत्कर्ष सिंह , प्रशांत जी, सूरज पाण्डेय, हिमांशु राज, अंकुर गुप्ता, सूरज निषाद, हर्ष गुप्ता, गौरव गुप्ता, जित्तू सोनकर समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.