राकेश सिंह गोंडा
गोण्डा। जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में शनिवार की आधी रात घर के बाहर सो रहे एक बुजुर्ग की लोहे के रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग की हत्या करने के बाद आरोपियों ने कमरे में सो रहे उसके बेटे को भी जान से मारने की कोशिश की। हालांकि बेटे ने शोर मचाया तो आरोपी निकले। मामले में मृतक के बेटे ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक धानेपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव को रहने वाले सरफराज खान (70) लकड़ी के ठेकेदार थे। सरफराज या अपने भाइयों से बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। बेटे रिजवान का कहना है कि तीन चार दिन पहले भी इसी मामले को लेकर आरोपियों ने उसके पिता से विवाद किया था। शनिवार को जब सरफराज अपने घर के सामने बने बरामदे में सो रहे थे तभी रात करीब एक बजे गांव के अजमतउल्ला,कमरुद्दीन, रफीउल्ला आ धमके और उसके पिता के सिर पर लोहे के रॉड से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। पिता को मारने के बाद आरोपियों ने उसके कमरे की खिड़की से घुसकर उसे भी मारने की कोशिश की,लेकिन वह बेड से कूदकर अलग हो गया और शोर मचाने लगा। रिजवान की चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य लोग दौड़े तो आरोपी भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर धानेपुर प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ला अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से वारदात की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में मृतक के बेटे रिजवान ने आरोपी अजमतउल्ला, कमरुद्दीन व रफीउल्ला के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.