कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी । प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर उत्सुक शहर काशी के सभी जनमानस स्वागत हेतु विभिन्न आयोजनों को संजोए रहे हैं । श्री अग्रसेन युवा मंच ने प्रधानमंत्री के स्वागत हेतु आज पियरी स्थित कार्यालय पर बैठक आहूत की । कार्यक्रम संयोजक हृदेश अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत हेतु लंका पर ख़ादिम शोरूम के नीचे श्री अग्रसेन युवा मंच का स्वागत केंद्र बनाया जा रहा है । स्वागत केन्द्र पर महादेव के प्रतीकात्मक शिवलिंग की स्थापना की जाएगी । आमंत्रित कलाकार द्वारा कथक की प्रस्तुति की जाएगी एवं शिवलिंग के समक्ष शिव ताण्डव की प्रस्तुति की जाएगी । प्रधानमंत्री के आगमन पर उनके समक्ष मंच प्रबन्धन समिति द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक कर प्रधानमंत्री के लिए महादेव से आशीर्वाद प्राप्त किया जायेगा । कार्यकारिणी कमेटी प्रमुख हर्षद अग्रवाल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर समस्त कार्यकर्ताओं में अलग उत्साह जोश है जिसे वे प्रधानमंत्री के समर्पित करते हैं एवं मंच परिवार के सभी सदस्य सपरिवार स्वागत हेतु आमंत्रित हैं ।
बैठक में मंच अध्यक्ष अतुल अग्रवाल (श्याम के दास), कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक हृदेश अग्रवाल, कार्यकारिणी प्रमुख हर्षद अग्रवाल, के साथ सागर अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, शुभम चौरसिया, अभिषेक श्रीवास्तव एवं अन्य की उपस्थिति रही । बैठक में श्री श्याम दरबारी मण्डल के मंत्री गौरव भरतिया की भी गरिमामयी उपस्थिति हुई ।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.