कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर। विकास खंड खोराबार के ग्राम सभा रामपुर रा स्थित कम्पोजिट पुर्व माध्यमिक विद्यालय में चहारदीवारी नहीं रहने से छात्रों की लगभग 35 प्रतिशत संख्या कम हो गई है।
दरअसल ग्राम सभा रामपुर रा स्थित कम्पोजिट पुर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के बच्चे पढ़ते हैं। गत सत्र 2023-24 में यहां कुल 357 बच्चों की संख्या थी जिसमे 43 बच्चे कक्षा आठ के थे। आठवीं के बच्चों के निकलने के बाद यहां 314 बच्चों की संख्या होनी चाहिए थी किन्तु यह अब घटकर 210 रह गई है। लगभग 35 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों की संख्या घटते देख विद्यालय द्वारा अभिभावकों से संपर्क किया गया तो दो टूक जबाब मिला कि हमारे बच्चे चहारदीवारी विहीन विद्यालय में सुरक्षित नहीं है।
विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिक सरिता गुप्ता ने बताया कि अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है किन्तु चहारदीवारी नहीं रहने और पिछले दिनों छात्रों के साथ घटना होने से अभिभावक डरे हुए हैं।
गौरतलब है कि विद्यालय की चहारदीवारी नहीं रहने से विद्यालय परिसर में असमाजिक तत्वों की घुसपैठ बनी रहती है। प्रांगण बड़ा होने से लोग दुपहिया, चारपहिया वाहन सीखने चले आते हैं। गत सत्र में चारपहिया वाहन से विद्यालय के आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों के घायल होने की घटना भी हो चुकी है।
बताते चलें कि चहारदीवारी नहीं रहने कि बात गोरखपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी से लेकर मुख्य विकास अधिकारी तक को अवगत कराया गया है। इसके अलावा स्थानीय विधायक, सांसद को भी खबरों के माध्यम से समस्या से अवगत कराया गया है किन्तु इस समस्या का निदान नहीं हुआ है। खंड विकास अधिकारी खोराबार मोहम्मद आसिफ अखलाक द्वारा आश्वासन दिया गया है कि चहारदीवारी बन जाएगी किन्तु इस दिशा में अभी सार्थक परिणाम नहीं दिख रहा है। इसके उलट विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या जरूर घट गई है।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.