उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़:: बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कोयलसा बाजार से यह मार्ग निकलकर भरौली बाजार होते हुए समदी (नहर) तक जाती है ।जो कि कहीं दिनों से यह पुल टूट गया है ,इसका कुछ हिस्सा बचा हुआ है। जो कि कभी भी इस मार्ग पर बड़ा दुर्घटना हो सकता है ।इस मार्ग से हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। जो कि यह रोड तहसील और मंडी को जोड़ने का काम करती है। ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड पर अभी तक किसी भी प्रकार की कारवाई नहीं हुआ , अभी तक शासन -प्रशासन की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला। यह मार्ग पूरी तरीके से जर्जर हो चुका है आए दिन इस पर दुर्घटना होती रहती है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का ख्याल खाली चुनाव पर नजर आता है उसके बाद कोई जन प्रतिनिधिमंडल दिखाई नहीं देता है ना ही कोई सामाजिक कार्य होता है। जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो आवागमन सुचारु से चालू हो ।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.