महेंद्र चौधरी झंगहां गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के खोराबार थाना अंतर्गत तरकुलानी रेगुलेटर के पास स्थित माता गोपाला के मन्दिर पर महा त्यागी योगीराज महाराज के द्वारा 22/05/2024 से 30/05/2024 तक लगातार नौ दिन तक 24 घंटे अखण्ड कीर्तन एवम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है l गोपाला माता मन्दिर के मुख्य पुजारी राकेश दास महाराज द्वारा बताया गया की योगीराज महाराज महा त्यागी की भक्ति महिमा की महिमा दूर दूर तक फैली हुई हैं l सनातन धर्म के प्रति लोंगो कों जागरूक करना लोक कल्याण की बात करना l दिन दुखियो की सेवा करना महाराज जी द्वारा महायज्ञ कराना सर्व कल्याण की बात है।
पुजारी द्वारा बताया गया की महाराज जी द्वारा बचपन से घर त्याग कर सन्यास धारण कर लिया गया l इनके द्वारा लगातार बीसो बर्ष तक पुरे भारत का पैदल पद यात्रा कर त्याग तपस्या किया गया और लोक कल्याण हेतु गोपाला मन्दिर पर हर साल महा यज्ञ का आयोजन करना हवन पूजन बिधिवत बिधि बिधान के साथ करना जीवनचर्या में शामिल कर लिया गया।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.