विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। सोनबरसा बजार स्थित सरदार नगर रोड़ पर भारतीय स्टेट बैंक के करीब नहर पर कूड़े कचरे का भरमार हो गया है। कूड़ेदान की व्यवस्था और कचड़ा उठाने की व्यवस्था नहीं रहने से आसपास के लोग इस सड़न भरी गंदगी के पास रहने को मजबूर है।
चुकी यह मुख्यमंत्री के गृह जनपद के ग्रामीण क्षेत्र सोनबरसा बजार कस्बे का नजारा है। इसलिए लोगों को इससे राहत मिलने की उम्मीद रहती है किन्तु जिम्मेदारों द्वारा पल्ला झाड़ लेने से स्थानीय निवासी परेशान हैं। स्वच्छता के मामले में प्रधानमंत्री मोदी का भी कहना है स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत किन्तु यहां पर इसका दुरुपयोग किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों की मानें तो कचरे से गंदगी और मच्छर की संख्या बढ़ गई है और यहां पर कई सालों से कचरा लोग फेंकते हैं एवं राहगीर और आसपास के दुकानदार कचरे की गंध से परेशान है। सच्चाई यह है कि यहां सफाई का नामो निशान नही दिख रही हैं।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.