महेंद्र चौधरी झंगहां गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के तहसील चौरी चौरा के झंगहा थान अंतर्गत नेहरू इंटर कालेज अमहिया मे योग प्रशिक्षक डाक्टर दिनानाथ पटेल के द्वारा योग के माध्यम से सुखमय जीवन जीने एवम लम्बी आयु जीने के बताये गए टिप्स l
विश्व योग दिवस के अवसर पर नेहरू इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रातः 7 बजे से योगशिविर की शुरुआत किया गया जिसमे योग प्रशिक्षक डाक्टर दीनानाथ पटेल द्वारा बताया गया की आज हम लोग आधुनिक चीजों का इस्तेमाल कर किस तरह तमाम बीमारियो के शिकार हो रहे हैं l थोड़ा सा अपने दिनचर्या मे बालाव किया जाय तो हमारा स्वास्थ्य कुछ बेहतर हो सकता हैं l सुबह खाली पेट पानी पीना, खाने मे मोटी रोटी ब दूध.गुड़ का इस्तेमाल करना साथ ही साथ बताये गए योग कपाल भारती अंलोम बिलोम सूर्य नमस्कार भुजंग आसान तमाम जो आसन बताये गए उसको करते रहिए l आपका जीवन सुखमय आनंदमय होगा
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार गुप्ता, रामप्रीत यादव ,साधु शरण माल ,रामपति वर्मा ,विकास सिंह जी ,पवन सिंह ,डॉ जमीर अंसारी , अरुण कुमार सिंह पवन सिंह कालिदास चौहान अनिल चौहान विक्की चौहान ,महेंद्र चौधरी ,जय नारायण गुप्ता ,राजू गुप्ता विकास गुप्ता ,अनुज गुप्ता ,वतन विश्वकर्मा सुग्रीव तिवारी आदि मौजूद रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.