कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पखवाड़ा पर संगोष्ठी का आयोजन रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में किया गया,जहाँ मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी पूर्व राष्ट्रीय मन्त्री भाजपा विनोद पाण्डेय उपस्थित थे।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विनोद पाण्डेय ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को देश सदैव याद रखेगा। उन्होंने देश की एकता और अखंडता को लेकर बलिदान दिया। उन्होंने कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रवादी विचार धारा के नेता थे,उन्होंने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मुस्लिम परस्त नीतियों का विरोध करते हुए केंद्रीय मंत्री पद से स्तीफा दे दिया फिर उनकी अगुआई में राष्ट्रवादी संगठन भारतीय जन संघ की स्थापना हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर में देश से अलग विधान प्रधान और निशान का विरोध किया। वह पूरे देश में एक विधान एक प्रधान एक निशान की हिमायत करते हुए जम्मू कश्मीर के लिए कूच कर गये। तत्कालीन वहाँ की शेख अब्दुल्ला सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। जेल की सलाखों में प्रताड़ना के शिकार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की चालीसवें दिन साजिश के तहत हत्या कर दी गई।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को भारतीय जन संघ से लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने संकल्प के रूप में लिया इस संकल्प को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद370 हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि अभी भी जम्मू कश्मीर का बड़ा हिस्सा पाक के कब्जे में है जिस दिन पाक अधिकृत कश्मीर में तिरंगा झंडा फहरायेगा यही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा डॉ मुखर्जी राष्ट्रवादी नेता थे उन्होंने अपना सर्वस्व जीवन देश की एकता और अखंडता के लिये समर्पित किया।
संगोष्ठी को खजनी विधायक पूर्व मंत्री श्रीराम चौहान, पिपराइच विधायक महेन्द्रपाल सिंह जी ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजाराम कन्नौजिया ने किया।संगोष्ठी में वरिष्ठ नेता राधेश्याम सिंह, महंत सिंह, मायाशंकर शुक्ल, डॉ नवीन पाण्डेय, मनोज कुमार शुक्ल, छोटेलाल मौर्य,जगदीश चौरसिया, हरिकेश राम त्रिपाठी, संजय सिंह, डॉ आरडी सिंह, सबल सिंह पालीवाल, राम उजागिर शुक्ल, नरेंद्र सिंह, के एम मझवार, इन्द्र कुमार निगम, कमलेश पटेल सहित जिला पदाधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, मण्डल अध्यक्ष गण उपस्थित थे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.