विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
सोनबरसा, गोरखपुर। कई वर्षों से गंदे पानी की समस्या झेल रहे सोनबरसा वासियों को अभी तक छुटकारा नहीं मिला है। चुकी अब बरसात का समय आ गया है इसलिए उनकी समस्याएं अब और गंभीर हो गई हैं। सड़क पर पानी जमा होने से राहगीर भी परेशान हैं।
मामला गोरखपुर के सोनबरसा बाजार का है। स्थानीय लोग नाली के गंदे पानी से परेशान हैं । दिखने के लिए नाली तो है किन्तु गंदे पानी की निकासी नहीं होने से पानी नाली में ही सड़ता है या सड़कों और किसानों के खेतों में बहते देखा जा सकता है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने मीडिया के माध्यम से ग्राम प्रधान, विधायक, सांसद और जिम्मेदारों को हमेशा अवगत कराया है किन्तु कुछ काम कराकर परेशानी को जस-का-तस छोड़ दिया जाता रहा है। इससे कभी स्थानीय लोगों के घरों में पानी चला आता है तो कभी फुटहवा मार्ग पोखरें जैसा दिखने लगता है। जिम्मेदारों द्वारा जल निकासी की मुख्य समस्या का समाधान नहीं करते हुए अस्थाई रूप से समस्या का समाधान कर दिया जाता रहा है जिससे स्थानीय लोग वर्षों से परेशान हैं।
चुकी अब बरसात का समय आ गया है इसलिए समस्या और गंभीर हो गई है। कहीं लोगों के घरों में पानी घुस रहें हैं तो कहीं बरसात के कारण टूटी सड़कों पर गिरने को लोग मजबूर हैं।
इस समस्या को देखते हुए स्थानीय निवासी संदीप कुमार मनोज गुप्ता अरुण गुप्ता विनोद शर्मा हाशिम अली सोनू इत्यादि लोगों ने विरोध जताया है।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.