कम्पोजिट विद्यालय भौवापार के परिसर में भीषण जल जमाव
राकेश कुमार सरदार नगर गोरखपुर
चौरीचौरा, गोरखपुर। विकास खण्ड सरदारनगर के ग्राम पंचायत भौवापार में स्थित कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में भीषण जल जमाव के कारण विद्यालय परिसर तालाब बन गया है। जिसके कारण आने वाले कुछ दिनों तक विद्यालय में पढ़ाई बाधित रहने की संभावना उत्पन्न हो गयी है।
पिछले चार दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जगह जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। किसानों के लिए वरदान साबित हुआ यह बरसात कहीं कहीं समस्या का कारण बन गया है। मूसलाधार बारिश के कारण सरदारनगर ब्लाक के कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय भौवापार का पूरा परिसर तालाब का रूप ले लिया है। परिसर में लगभग दो फिट पानी भर गया है। कहीं भी पैर रखने के लिए सूखा जगह नहीं है। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। डीएम के निर्देश पर बन्द चल रहे विद्यालय सम्भवतः सोमवार को खुल जाएंगे। ऐसे में स्कूल आने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस विद्यालय में छात्रों की अच्छी संख्या है। बरसात के कारण बच्चों की उपस्थिति पर भी प्रभाव पड़ेगा। कुछ लोग तो यह भी सम्भवना जता रहे हैं कि पानी नहीं उतरा तो पढ़ाई ही बाधित हो सकती है। परिसर में पानी भर जाने के कारण क्लासों में कीड़े मकोड़ों के आने की भी सम्भवना जताई जा रही है। ऐसे में यदि विद्यालय खुलता है तो बच्चों को बैठाने से पहले कक्षाओं की सफाई और जांच बहुत जरूरी होगा।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.