रिपोर्ट, विनोद कुमार सोनबरसा बजार।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान के प्रथम आगमन पर एम्स क्षेत्र के बेलवा खुर्द मे इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प पर वरिष्ठ भाजपा नेता हाटा के ऋषि त्रिपाठी,रवि त्रिपाठी,अमरनाथ त्रिपाठी,प्रेमचन्द मिश्रा,श्रीप्रकाश,ज्ञान विक्रम सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी, विभु त्रिपाठी, कैलाश सिंह, सुवाष पाण्डेय,अलोक,अभिषेक, शिवम,मुन्ना,योगेश,दिलीप,पट्टू सिंह,जयप्रकाश यादव,भानु और सोनबरसा बाजार मे सरदार नगर रोड पर मनीष स्वीट हाऊस के सामने सुवाष सिंह, सोनबरसा बजार के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मेन्द्र प्रजापति, जितेन्द्र गुप्ता,अरविन्द,बंटी,छेदी गुप्ता, वेदप्रकाश जायसवाल,उपेन्द्र सिंह, भारद्वाज पाण्डेय,मनीष वर्मा,और सोनबरसा बाजार सिनेमा हाल पर छपरा मंसूर ग्राम प्रधान दीपक,बेलवा खुर्द प्रधान जावेद अली,रामेश्वर कश्यप,सौरभ दूबे,घनश्याम गुप्ता,कमलेश यादव,आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान का माल्यार्पण कर और फूलों का गुच्छा देकर गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान चौराहें के टिन्कू चौरसिया,अजय यादव,धर्मेश यादव,सनी संतलाल, दूधनाथ,गजेन्द्र पाण्डेय संतोष,अंशु,मंटू,प्रमोद सहित क्षेत्र के तमाम भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.