कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। ग्रामीण विधायक पुत्र और कौडीराम ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श सिंह ने बाढ़ प्रभावित ग्रामसभा बहरामपुर के नागरिकों को प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध खाद्य सामाग्री का वितरण किया और ग्रामीणों से किसी भी प्रकार से भयभीत न होने और सुरक्षित स्थान पर रहने का आग्रह किया।
इस दौरान आदर्श सिंह ने बाढ़ प्रभावित ग्राम सभा बहरामपुर, खिरवानिया, मंझरिया बिस्टौर, अजवानिया, चकरा अव्वल और चकरा दोयम में भ्रमण कर स्थिति की जानकारी ग्रामवासियों से लिया और उन्हें आश्वस्त किया की इस आपदा में उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि प्रभा शंकर त्रिपाठी मीडिया प्रभारी वैभव अग्रहरि, ग्रामप्रधान सत्यम साहनी एवं राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.