निरस्तीकरण के पक्ष में 67 और विपक्ष में 4 लोगों ने किया हस्ताक्षर
महेंद्र चौधरी झंगहां गोरखपुर
चौरीचौरा, गोरखपुर। चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत झंगहा में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त कर दुबारा से चकबन्दी प्रक्रिया करने को लेकर गांव में एक खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को सुना और चकबन्दी निरस्त करने के लिए हस्ताक्षर कराया।
झंगहा में पिछले तीन दशक से चल रही चकबन्दी प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों में काफी असंतोष है। चकबन्दी कर्मियों की मनमानी का आलम यह है कि मालियत लगाने के दौरान पुरानी चकबन्दी में ग्राम सभा के लिए सुरक्षित की गई जमीनों का भी मालियत लगा कर चक बना दिया गया। श्रेणी तीन की जमीनों की मालियत लगाकर चक बना दिया। इतना ही नहीं अनियमितता का आलम यह है कि चकबन्दी करने वालों ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़क की भी मालियत लगा दी और उस पर काश्तकार का चक बना दिया। इसके अलावा काश्तकारों की भूमि का मालियत लगाने में बड़े पैमाने पर अनियमितता की गई है। जिसको लेकर काश्तकारों में असंतोष है। चकबन्दी की इस शिकायत को दुरुस्त करने के लिए तत्कालीन डीएम विजय किरण आनन्द ने गांव में चौपाल लगाकर सभी शिकायतों के निस्तारण का निर्देश दिया था लेकिन एक भी मामले का निस्तारण नहीं हुआ। काश्तकार चकबन्दी को निरस्त करने की मांग करते रहे। काश्तकारों की मांग को देखते हुए बीते 1 मई को सहायक चकबन्दी अधिकारी ने अपनी टीम के साथ चौपाल लगाकर शिकायतों को सुना था और अधिकारियों को अवगत कराया था। उसी क्रम में शुक्रवार को एसडीएम प्रशांत वर्मा की अध्यक्षता और एसओसी व सीओ चकबन्दी व अन्य चकबन्दी कर्मियों की उपस्थिति में खुली बैठक कर काश्तकारों की राय मांगी गई। उपस्थित काश्तकारों ने एक सुर में कहा कि चकबन्दी प्रक्रिया को निरस्त किया जाना आवश्यक है। अधिकारियों ने खुली बैठक में चकबन्दी निरस्त करने के पक्ष और विपक्ष में काश्तकारों से हस्ताक्षर कराया तो निरस्त करने के पक्ष में 67 और विपक्ष में 4 काश्तकारों ने हस्ताक्षर किया। एसडीएम प्रशांत वर्मा ने बताया कि तीन दशक से चल रही चकबन्दी के निरस्त करने के बाद पुनः चकबन्दी शुरू किये जाने को चकबन्दी अधिकारियों से चर्चा हुई है। एसओसी ने कहा है कि निरस्त करने के बाद पुनः मालियत से प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। आज हुई बैठक की रिपोर्ट से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.