महेंद्र चौधरी झंगहां गोरखपुर
गोरखपुर। विकास की बात करने वाली सरकार की व्यवस्था देख आप हैरान हो जाएंगे क्योंकि इस व्यवस्था में पात्र व्यक्तियों को पेंशन पाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं और दूसरी तरफ मृतक व्यक्ति इस संसार में नहीं रहने पर भी सरकारी लाभ उठा रहे हैं।
मामला विकास खंड खोराबार के ग्राम सभा झंगहां का है। स्थानीय निवासी सोमारी देवी, बुढ़िया देवी, सहोदरी, चंद्रावती देवी,राम पियारे, सुमित्रा देवी आदि इस उम्मीद से सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा रहे हैं कि उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही वृद्धा पेंशन का लाभ मिल जाएगा। हालांकि यह लोग इसके पात्र भी है किन्तु आनलाइन फार्म भरने और संबंधित कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी इन्हें केवल मायूसी मिली है। जिनका पेंशन रूका हुआ है उन्हें केवाईसी भरने और जिन्दा होने की सरकारी प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी जाती है किन्तु इस प्रक्रिया के बाद भी समस्या का निदान नहीं हो रहा है।
आश्चर्यजनक बात यह है कि पात्र सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं और दूसरी तरफ स्थानीय मृतक हरिप्रसाद पुत्र अभिराज रजिस्ट्रेशन नंबर 315412426781 हरिवंश पुत्र गति रजिस्ट्रेशन नंबर 315412133601 राम सजन पुत्र बनारसी रजिस्ट्रेशन नंबर 315411280271 राम सकल पुत्र बनारसी रजिस्ट्रेशन नंबर 313411280281 रामवृक्ष पुत्र राम लखन रजिस्ट्रेशन नंबर 315411297581राम दरस पुत्र मुरई रजिस्ट्रेशन नंबर 315411544501संतु पुत्र घमौरी रजिस्ट्रेशन नंबर 315411278601श्री भागवत पुत्र पदोही रजिस्ट्रेशन नंबर 315411280951इस दुनिया में नहीं रहने के बाद भी वृद्धा पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं। सरकारी वेबसाइट के 2023 - 24 के आंकड़े अनुसार इन व्यक्तियों द्वारा वृद्धा पेंशन का लाभ लिया जा रहा है किन्तु प्रश्न यह उठता है कि आखिर इनकी केवाईसी और जिन्दा होने की प्रक्रिया कौन पूरी कर रहा है। यदि जिम्मेदारों द्वारा इन मृतकों का नाम हटाकर पात्रों को पेंशन दिया गया होता तो इन गरीबों को आफिसों का चक्कर लगाने और बेवजह पैसे खर्च नहीं करने पड़ते।
बहरहाल अभी तो यह एक ग्रामसभा की व्यवस्था का मामला है किन्तु कहां कहां इस तरह का हो रहा है डाटा इकट्ठा करने की आवश्यकता है ताकि सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक संख्या में लाभ पहुंचाया जा सके और लोग आफिसों का चक्कर लगाने से बच सकें।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.