आदित्य पब्लिक स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी में छात्रों ने किया अपने प्रतिभा का प्रदर्शन, ग्रीन हाउस रहा अव्वल
महेंद्र चौधरी झंगहां गोरखपुर
गोरखपुर, झंगहा। आदित्य पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ l प्रतियोगिता रेड हाउस ग्रीन हाउस ,ब्लू हाउस और येलो हाउस के बीच आयोजित की गई जिसमें कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक हाउस से 14-14 प्रतिभागी शामिल रहे। तीन राउंड और एक रैपिड फायर में आयोजित यह प्रतियोगिता 350 अंकों की हुई, जिसमें 270 अंकों के साथ ग्रीन हाउस प्रथम, 268अंकों के साथ ब्लू हाउस द्वितीय, और 225 अंकों के साथ एलो हाउस तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस के छात्रों ने अव्वल स्थान प्राप्त कर अन्य छात्रों के मुकाबले पीछे छोड़ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रेरणा के स्रोत बने। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगी कार्यक्रम हर शनिवार को विद्यालय में आयोजित किए जाएंगे ,जिससे बच्चों के भीतर प्रतियोगिता की भावना का जन्म हो और वह अपने आने वाले भविष्य में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को लेकर खुद को तैयार कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम 10 सेकंड भी बच्चों का रिजल्ट पॉजिटिव ला सकता है, इसलिए फेल होने से घबराना नहीं है और हिम्मत से काम लेने पर सफलता जरूर मिलती है। अधिक से अधिक उत्तर देने वाले विद्यार्थियों में ब्लू हाउस से सुंदरी, अमित, दिशा, परवेज, सुष्मिता, अंशिका रेड हाउस से जीविका, प्रतिका,आदित्य पाठक,निखिल, अनुराग तथा ग्रीन हाउस से प्रशांत, अमृता राय, सूर्यान्स, अपरमिता ,आर्यन तथा ऐलो हाउस से शुभम, ज्योति, अदिति, निखिल,सर्वेश,राज,अशिति, शिवांगी, शामिल रहे। इसमें प्रतिभागी और दर्शकों ने काफी उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षिकों में सीमा चौरसिया, संजय कुमार, एस. एस शुक्ला,शालिनी पांडेय, निर्मल मिश्र ने एवं अन्य शिक्षकों ने भरपूर सहयोग किया।