रिपोर्ट-माइकल भारद्वाज बलिया
बलिया/यूपी- बांसडीह विधानसभा अंतर्गत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने सुल्तानपुर भोजपुरवा,पर्वतपुर, खादीपुर,मलाही चक,जयनगर, सुल्तानपुर पोखरा आदि गांवो का रविवार के दिन दौरा किया तथा काटन क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी ली। बाढ़ से पीड़ित लोग जैसे ही नेताओं की गाड़ी देख रहे हैं उनका चेहरा गुस्सा से भर जा रहा है। लोगों का कहना है कि नेता लोग बाढ़ में केवल फोटो खिंचवाने के लिए आते हैं। लेकिन अवलेश सिंह जनपद का एक बड़ा नाम है। उन्होंने लोगों को एक-एक मुद्दे से अवगत कराया और आश्वासन दिया कि मैं आप सब की दिक्कतों को तत्काल अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराऊंगा। वहीं राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि मैं जानता हूं की सत्ता के लोग केवल फोटो खिंचवाने के लिए आते हैं जैसा की ग्रामीण महिलाएं बता रही हैं। सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने बताया कि खेत खलिहान से लेकर उपजाऊ कृषि योग्य भूमि नदी में विलीन हो चुकी है और जो बचा खुचा है वह भी विलीन होने के कगार पर है।लेकिन जनप्रतिनिधि से लगाए जिला प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। हालत यह है कि जिस तरह से लगातार पानी बढ़ रहा है हम लोग डर के साया में जी रहे हैं तथा कभी भी घर नदी में विलीन हो सकता है।पीड़ित लोगों ने बताया कि केवल खाना पूर्ति का कार्य किया जा रहा है । जब तक पक्के बंधे का निर्माण नहीं होगा तब तक ऐसे ही समस्या बनी रहेगी। अब तक हजारों एकड़ जमीन सरयू नदी में विलीन हो चुकी है ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार केवल हवा हवाई बात कर रही है ।जबकि धरातल पर कुछ और है ।फ्लड एरिया के लोगो ने पूरी तरह से अपना सब कुछ खो दिया है ।इन सभी पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत की आवश्यकता है ।वही बाढ़ चौकी पर्वतपुर पर ताला लटकता हुआ देख सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह भड़क गये तथा कहा कि जब बाढ़ चौकिया पर ताला लटक रहा है तो पीड़ित लोगों को राहत किस तरह पहुंचाई जाती होगी ।पीड़ित लोगों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से अवगत कराऊंगा। जिससे कि लोगों को राहत मिल सके। इस मौके पर किसान नेता केडी सिंह, ग्राम प्रधान शैलेश पटेल, ग्राम प्रधान सामर्थी ,अंजनी सिंह, खड़क सिंह ,बिहारी सिंह, राजेंद्र उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.