राकेश सिंह
गोंडा जनपद के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तामापार गांव की रहने वाली सगी बहनों ने आपस में हाथ बांधकर बिसुही नदी में छलांग लगा दी। गहरे पानी मे डूबने से दोनों की मौत हो गई। सामूहिक खुदकुशी के पीछे बहनों को उनके जीजा द्वारा प्रताड़ित किये जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को निकालकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि उनकी दो बेटियां सुनीता (18) और पुनीता (17) सोमवार की सुबह करीब पांच बजे घर से यह कहकर निकलीं थीं कि जीजा अशोक कुमार निवासी पचपुती जगतापुर कोल्हार गांव उन दोनों को प्रताड़ित करते हैं। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हैं, इसलिए अब वह दोनों कभी नहीं मिलेंगी। इतना कहकर दोनों घर से करीब 500 मीटर दूर बिसुही नदी पर बने पुल की तरफ भागीं।
सुरेश कुमार के मुताबिक वह दोनों के पीछे-पीछे गए। लेकिन जब तक वह पहुंच पाते, उससे पहले ही दोनों ने दुपट्टे से एक दूसरे का हाथ एक साथ बांध लिया और नदी में छलांग लगा दी। शोर मचाने पर उधर से गुजर रहे गांव के व्यक्ति के फोन से यूपी 112 पर काल कर सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी से शव निकलवाया। कोतवाल संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिली है, जांच कराई जा रही है। एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.