राकेश सिंह
गोंडा, संवाददाता। जिले में संविदा कर्मियों के ट्रांसफर का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को दो सौ से अधिक संविदा कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने अधिशासी अभियंता प्रथम के द्वारा किए गए ट्रांसफर को रद्द करने की मांग को लेकर विरोध जताया। मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण प्रथम ने बीते दिनों दो दर्जन संविदा कर्मियों के ट्रांसफर किए है। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों के ट्रांसफर पर कोर्ट ने स्टे दे रखा है। उन्होंने अधिशासी अभियंता प्रथम में दस साल से बाबुओं की और टीजीटू की तैनाती पर सवाल उठाए। मध्यांचल अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 25 जुलाई को अधिशाषी अभियंता प्रथम राधेश्याम भास्कर ने तीन संविदा कर्मियों का ट्रांसफर किया था। इसमें अकुशल श्रमिक विनय मिश्रा के सत्तर किलोमीटर दूर किया गया जो नियम विरुद्ध है। इसके बाद शुक्रवार देर शाम को 20 संविदा के कुशल और अकुशल श्रमिकों के ट्रांसफर आदेश जारी हुआ। संविदा कर्मियों ने बिजली अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि पहले अपने अधीन दस साल से जमे कार्यालय सहायकों की रिलीविंग करें। इस दौरान जिलाध्यक्ष आशु सिंह, लाल मोहम्मद, महेश शुक्ला, विनोद कुमार चौरसिया, अमित वर्मा, गजेंद्र सिंह, जनार्दन तिवारी, अमित गिरि, संजय पांडेय, सुनील वर्मा, मोहित, सहित अन्य मौजूद रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.