राकेश सिंह
मनकापुर गोंडा: मनकापुर एवं आसपास के मंदिरों पर गत शनिवार को भगवान श्री कृष्ण की छठी बड़े ही धूमधाम के साथ भक्तों द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर माता बहनों ने सोहर का आयोजन जगह-जगह किया। मंदिरों पर पूजन, आरती, भंडारा का आयोजन करके भक्तों में प्रसाद बांटा गया। बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर शास्त्री नगर मनकापुर, जीआरपी मंदिर, आरपीएफ मंदिर तथा मनकापुर बाजार में जगह-जगह छठी का कार्यक्रम आयोजित करके भगवान श्री कृष्ण की पूजा आराधना देर रात तक होती रही। शास्त्री नगर मनकापुर के सभासद वैभव सिंह ने बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पर पहुंचकर भगवान कृष्ण की पूजा की और प्रसाद ग्रहण किया। दिवाकर सिंह, अमरदीप, राजदीप, अमन, शिवम, निशा, राधा, सुलोचना, उर्मिला, बजरंगी तथा अन्य लोग शामिल रहे। इस अवसर बच्चों द्वारा रासलीला का अयोजन किया गया।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.