महेंद्र चौधरी झंगहां गोरखपुर
गोरखपुर। सदर तहसील के खोराबार ब्लाक अंतर्गत गहिरा ग्राम सभा के टोला रघुनाथपुर में शहीद महेंद्र कुमार पासवान के पांचवें शहादत दिवस की अवसर पर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला और ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने शहीद महेंद्र कुमार पासवान के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पौधारोपण किया।
श्री शुक्ल ने कहा कि महेंद्र कुमार पासवान ने ओएनजीसी उरन मुंबई गैस कांड में हजारों लोगों की जान बचाकर प्राणों की आहुति दे दी। श्री शुक्ला ने कहा कि शहीद महेंद्र कुमार पासवान देश के लिए शहीद होकर अपने ग्राम सभा गहिरा का नाम रोशन किया है। हमें इस बात का फक्र है कि हमारे लोकसभा में भी ऐसे बीर सबूत पैदा हुए हैं।
श्री शुक्ला ने कहा कि शहीद महेंद्र कुमार पासवान के सम्मान में मोतीराम - झंगहां मार्ग स्थित धोबौली मार्ग का नामकरण महेंद्र कुमार पासवान के नाम से होगा। उक्त के संबंध में संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस कथन के समय खंड विकास अधिकारी गरिमा सिंह मौजूद रहीं।
शहीद के सम्मान में सांसद रवि किशन के द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया पौधे की सुरक्षा ट्रीगार्ड तत्काल प्रभाव से लगवा दिया गया । ब्लॉक प्रमुख शिव प्रसाद जायसवाल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि हमारा ब्लॉक का सर्वांगीण विकास हो। भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण राय ने कहा कि सांसद और विधायक की देखरेख में हर घर नल योजना के तहत हर घर स्वच्छ जल मिल रहा है।
कार्यक्रम का संचालन बाल मुकुंद निषाद ने किया इस अवसर पर शहीद के पिता फिरंगी प्रसाद बड़े पिता चंद्रजीत पासवान भाई वीरेंद्र कुमार पासवान नागेंद्र कुमार पासवान निवास पासवान धर्मेंद्र पासवान ओमकार पासवान कैप्टन ओम प्रकाश यादव कप्तान सत्यनारायण पासवान राम लखन यादव रविंद्र सिंह सुभाष यादव नरेंद्र प्रताप सिंह इंद्रमणि यादव शिवानंद पासवान पूर्व ब्लाक प्रमुख पिपराइच रंजीत पासवान धर्मेंद्र पासवान जितेंद्र पासवान काजू यादव पासवान संतोष कुमार गौतम आदि लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित है।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.