राकेश सिंह
गोण्डा। जिले के परसपुर थाना क्षेत्र में दबंगों के हौसले काफी बुलंद है और गंभीर अपराधों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। इसके जीते जागते उदाहरण के तौर पर ताजा मामला परसपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है,जहां पुरानी रंजिश को लेकर घात लगाकर बैठे बेखौफ दबंगों द्वारा दिनदहाड़े धारदार हथियार व लाठी डंडों से लैस होकर एक व्यक्ति के ऊपर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। ग्राम सरैंया मिश्रन पुरवा के निवासी पीड़ित मदन मोहन शुक्ल ने परसपुर थाने में तहरीर देकर उसकी डाक्टरी कराकर रिपोर्ट दर्ज कर विपक्षीगणों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है।
मदन मोहन शुक्ल पुत्र स्व० विश्वनाथ शुक्ल ग्राम सरैया मिश्रन पुरवा थाना परसपुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि दिनांक 05.09.2024 को दिन में समय लगभग 3.30 बजे अपने खेत से जानवर का चारा लेकर आ रहा था कि जैसे ही करिन्दा पुरवा सरकारी खाद्य गोदाम के पास पहुंचा था कि पहले से ही घात लगाकर बैठे विपक्षी राम दिवाकर व सुन्दर पुत्रगण राघव राम, अंकित पुत्र विजय कुमार व कौशल कुमार पुत्र जुगल किशोर पुरानी रंजिश को लेकर कांता व लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर मारने लगे,जिसमें प्रार्थी का सर कांता लगने से फट गया तथा पूरे शरीर में बहुत चोटे आयी हैं। हल्ला गुहार करने पर गाँव के तमाम लोगो को आता देखकर उपरोक्त विपक्षीगण जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गये। विपक्षीगण पूर्व में भी उसको घेराबंदी कर मार चुके हैं। जिसके संबंध में मुकदमा पूर्व में भी पंजीकृत है। विपक्षीगण पीड़ित की
20000 रुपये कीमत की मोबाइल को भी तोड़ दिये हैं। पीड़ित ने उसकी डाक्टरी कराकर रिपोर्ट दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है,जिससे उसके साथ न्याय हो सके।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.