राकेश सिंह
गोण्डा-मशहूर शायर जिगर मुरादाबादी की 65वीं बरसी पर 9 सितम्बर को एक शाम जिगर के नाम आल इण्डिया मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है जिस में कई मशहूर शायर व कवि और शायरात तशरीफ ला रहे हैं |
एक शाम जिगर के नाम मुशायरे के आयोजक सैय्यद इरफान मोईन ने जानकारी दी है कि अपनी खूबसूरत ग़ज़लों की वजह से दुनिया भर में मशहूर जिगर मुरादाबादी जिनका गोण्डा में ही 9 सितम्बर 1960 को इंतिकाल हो गया था तब से लेकर अब तक गोण्डा के लोग उनकी बरसी को मनाते हुए उनके नाम पर मुशायरे का आयोजन करते रहे हैं , इस वर्ष भी जिगर साहब की याद में एक मुशायरे का आयोजन जिगर मेमोरियल स्कूल ग्राउण्ड में किया जा रहा है जिस की अध्यक्ष्ता मुजीब सिद्दीकी और संचालन आसिम काकोरवी करेंगे , शायरों में उस्मान मीनाई , डा० अफरोज़ तालिब , फारूक़ आदिल , सना लहर पूरी , सलीम ताबिश , अज्म गोण्डवी और ललक मनकापूरी आदि शिरकत करेंगे !
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.