रिपोर्ट, विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर। चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा बाजार मे मंगलवार को चौरीचौरा के विधायक ई०सरवन निषाद ने सोनबरसा से सरदारनगर
मार्ग का लोकार्पण किया लोकार्पणस से पहले स्थानीय लोग सोनबरसा बाजार कस्बे में नाला ना बनने से नाराज लोंगो ने विधायक के सामने नाला निर्माण का उठाया मुद्दा उस दौरान विधायक ने अस्थानीय लोगों के बीच कहाँ की सड़क के किनारें का नाला निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ है जो शीघ्र नाला निर्माण का कार्य कराया जायेगा सड़क लोकार्पण के समय भाजपा से जुड़े कुछ लोग और स्थानीय लोग कस्बे नाली नहीं होने पर नाराज दिखें।पिपराइच ब्लाकप्रमुख जनार्दन जायसवाल व भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग विधायक का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।विधायक ने मंच से अपने संबोधन मे कहाँ की सोनबरसा से सरदारनगर मार्ग की स्थिति पहले जर्जर थी महिलाओं को डिलेवरी के समय अस्पताल ले जाने मे लोगों को बहुत दिक्कत होता था लोगों ने सड़क निर्माण के लिये हमसे कहाँ मैने सोनबरसा से सरदारनगर मार्ग का निर्माण कराने का संकल्प लिया और सड़क के साथ नाला का निर्माण कराया जायेगा नाला के बिना सड़क असुरक्षित है नाला ना होने से सड़क पर जलजमाव होगा जिससे सड़क गड्ढे मे तब्दील हो जायेगा नाला निर्माण का प्रस्ताव पास हो गया है शीघ्र नाला का निर्माण कराया जायेगा जो लोग समस्या लेकर मेरे पास आते है मै उसका निस्तारण कराता हूँ उन्होंने कहाँ की सड़क के किनारे नाला का निर्माण होगा कोई माई का लाल पैदा नही है जो रोक दें।सोनबरसा से सरदारनगर मार्ग के लिये 3 करोड़ बजट 14 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया था और नाला का पानी गिराने की समस्या पर डुमरी खास के ग्राम प्रधान अच्छेलाल साहू ने विधायक से कहाँ की गाटा संख्या 56ग की गड़ही डुमरी खास ग्रामसभा मे पड़ता है जो सोनबरसा सिनेमा हाल के उत्तर और सड़क के पश्चिम स्थित है उसे खाली कराकर नाला का पानी गिराया जाँय इस बात पर विधायक ने खाली कराने का आश्वासन दिया।डुमरी खास निवासी नागेन्द्र सैनी ने विधायक से आवास सम्बंधित मुद्दा उठाया विधायक ने उनसे आनलाईन कराकर लिस्ट देने के लिये कहाँ।सड़क लोकार्पण के समय एम्स थाने और सोनबरसा चौकी की पुलिस मुस्तैद रही। इस अवसर पर सरदारनगर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष यादव,विधायक प्रतिनिधि रामदयागर निषाद,मंण्डल अध्यक्ष विनोद शर्मा,राजदेव पासवान,लोनिवि एई रंजन सिंह, जेई रविकांत यादव,रामदुलारे चौधरी,राहुल जायसवाल, डुमरी ग्राम प्रधान अच्छेलाल साहू, बेलवा खुर्द ग्राम जावेद अली,रमाशंकर गुप्ता,राजेश यादव,सुवाष सिंह,विरेन्द्र सिंह, दूधनाथ कश्यप,छेदी गुप्ता,रामप्यारे पटेल,गिरीशचंद्र गुप्ता,शम्भू कश्यप सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहें।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.