राकेश सिंह
कटराबाजार (गोंडा)। कटराबाजार थाना क्षेत्र के बनगांव के अहिरनपुरवा में तेंदुआ जैसा दिखने वाला एक हिंसक जानवर दिखने से हड़कंप मच गया। पूरे गांव के लोग दहशत में दिखे। गांव वालों की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची, लेकिन तेंदुआ का कुछ पता ना चला। गांव के करन यादव, अवधेश पांडेय ने बताया कि मंगलवार शाम गौआश्रय केंद्र के पास तेंदुआ जैसा जानवर गन्ने के खेत से निकलकर बाहर जाता दिखाई दिया। जिसका पीछा ग्रामीणों ने कुछ दूर तक किया, फिर एकाएक वह भाग निकला।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन दरोगा इबरार खां ने बताया कि सूचना पर गांव में टीम के साथ पहुंच कर जानकारी ली गयी है। तेंदुआ के पगचिह्न नहीं मिले हैं। वायरल वीडियो पर कहा है कि पता किया जा रहा है। दावा किया कि वीडियो में भी फिशिंग कैट जैसा जानवर लग रहा है। फिर भी गांव के लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है। टीम जानवर को खोजने का प्रयास कर रही है। रात और दिन अलग-अलग शिफ्ट में वनकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.