रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर।
गोरखपुर-: एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार मे सोमवार को पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अल्लहै वसल्लम साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे रामपुर बुजुर्ग के नरायनपुर,छपरा मंसूर,सिसवा उर्फ चनकापुर जगपुर,बसडीला रौसढ़,बरसैनी,उजरीपट्टी,पगरा,करमैनी,कैथवलिया के मुसलमानों ने धूमधाम से गाजे बाजे के साथ शान्तिपूर्ण ढंग से बारावफात का जुलूस निकाला। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी कैन्ट अंशिका वर्मा व एम्स थाना प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्रा और सोनबरसा चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह व एवं पिपराईच थाना प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन मिश्रा एवं अपने, क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस के साथ जगह जगह भ्रमण करते हुए मुस्तैद रहे।और जगह जगह जुलूस के साथ पुलिस मुस्तैद रही। इस अवसर पर जुलूस मे सुनियाद अली,गयासुद्दीन हाफी,समसुद्दीन हाफी,जाबीर,नसीम हाफी,जाहीर,झीनक,तंजीम, जमील,नबी,हकीम अली,इद्दीश,मोहम्मद शरीफ, गोलू सहित तमाम लोग शामिल रहें।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.